बाबा वनखंडीनाथ जोगी नवादा में चल रहे दंगल के पांचवें दिन पहलवानों के बीच हुआ मुकाबला।
दंगल की शुरुआत बरेली के मुन्ना और मथुरा के मनोज की कुश्ती से हुई।
बरेली के अखिल और उत्तराखंड के विष्णु के बीच कुश्ती का ऐलान पर लोगों में दिखा उत्साह।
दंगल में चौथे दिन हुए 30 मुकाबले।
चरखा दांव मारकर बरेली के काशी ने बीसलपुर के रासिद को किया चित।
पंजाब, हरियाणा, हरिद्वार, मेरठ, देवबंद,बरेली के कई पहलवान भी उपस्थित रहे।
हरिद्वार से आए राजा पहलवान शक्ति पहलवान को हराकर बनें विजेता।
Comments
Post a Comment