रोटरी क्लब के दशहरे मेले का लोगों को साल भर बेसब्री से इन्तजार रहता है। दशहरा के बाद आयोजित होने वाले इस दशहरे मेले में बड़ी तादात में लोग शामिल होते है। तीन दिन तक चलने वाले रोटरी क्लब के दशहरे मेले में तमाम प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। इस साल भी तीन दिन तक चले रोटरी क्लब के दशहरा मेला में लोगों की भीड़ उमड़ी। मेले के अंतिम दिन रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन किया गया।
रोटरी क्लब दशहरा मेला का उद्धघाटन आईजी डी.के. ठाकुर ने किया !
रोटरी क्लब आफ बरेली साउथ के दशहरा मेला में इस बार भी हुआ फैशन शो।
रोटरी क्लब के दशहरे मेले से होने वाली आय को समाज सेवा पर किया जाता है खर्च।
Comments
Post a Comment