बैंको के आपसी विलय के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन




देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के आपसी विलय के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 23 अक्टूबर को प्रदर्शन किया  । प्रदर्शन शाम 6 बजे विजया बैंक की अयूब खान शाखा के बाहर हुआ।

संयोजक दिनेश सक्सेना ने बताया कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने को बैंकों का विलय करना चाहती है।
हम लोग इसका पुरजोर विरोध करेंगे। अधिकारी संघ के ओपी बडेरा ने कहा कि बैंकों के विलय की बात देश हित में नहीं है
यूपीबीईयू के सहायक महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि बैंकों का विलय होने से रोजगार के अवसर कम होंगे।
स्टाफ अधिक बताकर अधिकारियों और कर्मचारियों का शोषण किया जाएगा। इसी लिए हम लोग विरोध कर रहे हैं।
जिला अध्यक्ष अरविंद रस्तोगी ने कहा कि सरकार की दोषपूर्ण नीतियों से देश आर्थिक मंदी की ओर बढ़ रहा है। उसके बा द भी सरकार चेत नहीं रही।

अध्यक्ष सुनील मित्तल के अनुसार बैंको का विलय कारगर कदम नहीं है |

Comments