बिजली चोरी रोकने के लिए कम्बाइंड मीटर लगाने जा रहा है


बरेली ही नहीं पूरे प्रदेश में बिजली चोरी एक बड़ी समस्या है, ऐसे में बिजली चोरों को दबोचने के लिए बरेली बिजली विभाग अब पोल पर ही कम्बाइंड मीटर लगाने जा रहा है, जहां से लोगों के घरों में कनेक्शन के तार जाएंगे
बिजली के पोल पर जो मीटर लगेगा उसमें दो सौ मीटर के दायरे में कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों की बिजली की खपत भी अंकित होगी
उसी के अनुसार उसकी फीडिंग होगी
निर्धारित मात्रा से अधिक बिजली उस क्षेत्र में खर्च होने पर बिजली चोरी की पुष्टि होगी
इस मीटर में यह भी दिखेगा कि किस उपभोक्ता के घर में लगे मीटर से अधिक बिजली की खपत हो रही है
या फिर कोई मीटर बाईपास करके यदि चोरी कर रहा होगा, तो भी पता चल जाएगा
बरेली में हर माह करीब 18 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई होती. इसमें से बिजली चोर करीब 48 करोड़ रुपए लागत की बिजली पार कर देते हैं
अनुमान के मुताबिक कुल बिजली सप्लाई का करीब 30 प्रतिशत बिजली चोरी हाे जाती है
बिजली चोरी में शहर के दो डिवीजन सिविल लाइंस 1 और सिविल लाइंस 2 के उपभोक्ता अव्वल हैं
चोरी के लिए बदनाम इलाका किला और पुराना शहर एरिया है यहां बिजली चोरी रोकने के लिए यदि बिजली विभाग की टीम पहुंचती है, तो लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं
बिजली मीटर पोल पर सबसे पहले डिवीजन दो सिविल लाइंस 1 और चार सिविल लाइंस 2 में लगाया जाएगा
क्योंकि बिजली चोरी इस क्षेत्र में सबसे अधिक है
पोल पर मीटर लगाने के लिए सर्वे का कार्य जल्द ही शुरु होगा
बिजली की खपत गर्मी में अधिक और सर्दी में कमी हो जाती है
बिजली विभाग के अनुसार गरमी के चार माह में लगभग 30 मिलियन बिजली चोरी होती है
जल्द ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दस हजार बिजली मीटर पोल पर लगाए जाएंगे
स्थानों के चयन के लिए सर्वे जल्द शुरू किया जाएगा
अब देखना ये होगा के इस उपाय को कितनी रफ़्तार से लागू किया जायेगा और ये बिजली चोरी की समस्या से कब छुटकारा प्राप्त होगा ?



https://inextlive.jagran.com/electricity-pole-bareilly-news-meter-action-199009?fbclid=IwAR03uEH3wfRo46EGA7iaDB5MxOVtMjDSV1Zvrk9zqudglt0HME5zkniS8XA


Comments