बरेली की हवा भी होने लगी जहरीली, सवेरे टहलने से बचें




भोर उठ कर सैर करने के हज़ारो फायदे गिनाये जाते रहे है | लेकिन अब वह काल समाप्त होने जा रहा है | हम अपने पर्यावरण को इतना दूषित कर चुके है के अब सुबह सवेरे टहलने से भी नुक्सान होने लगा है |
बरेली शहर की आबोहवा भी ज़हरीली होने के कारण डॉक्टरों की राय है के सवेरे टहलने से बचें |
अक्तूबर-नवंबर का महीना खास होता है, क्योंकि इन्हीं महीनों में साल के ज्यादातर प्रमुख त्योहार मनाए जाते हैं।
मगर एक सच यह भी है कि इन्हीं महीनों से सर्दियों की शुरुआत भी हो जाती है और प्रदूषक तत्व हमारी आबोहवा में ठहरने लगते हैं।
दिवाली के पटाखे और पराली के धुएं स्थिति को गंभीर बना देते हैं।
हम अपनी खुशियां मनाने में इतना मशगूल हो जाते हैं कि वे कब हमारे लिए खतरा बन जाती हैं, हमें इसका ध्यान ही नहीं रहता।
इन दिनों दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है। दिल्ली में बढ़े प्रदूषण ने बरेली में भी खतरे की घंटी बजा दी है।
15 दिनों में बरेली की आबोहवा में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है।
पीएम 2.5 जिसकी सामान्य मात्रा 60 माइक्रोन प्रति घन मीटर होनी चाहिए, वह 75 से ऊपर मिली है।
पीएम 10 जिसकी सामान्य मात्रा 80-100 तक रहनी चाहिए वह 140-150 माइक्रोन प्रति घन मीटर मिली।
ये स्थिति चिंताजनक  है।
डॉक्टरों ने मार्निंग वॉकर को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि सुबह के वक्त ज्यादा नमी होती है और प्रदूषण के कण काफी नीचे होते हैं। जिन लोगों को सांस की बीमारी है वे मास्क का उपयोग करें, क्योंकि पीएम 2.5 उनके लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है।
बच्चे और बुजुर्ग सुबह टहलने से बचें।

सोर्सेज -

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/bareilly/bareilly-is-13th-most-air-polluted-city-in-india

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/bareilly/61539973122-bareilly-news

https://www.livehindustan.com/blog/aap-ki-rai/story-mail-box-column-in-hindustan-on-22-october-2231835.html

Comments