थाने पर धावा, पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ी





रामलीला मेले से दो लोगों को उठाए जाने के विरोध में पहले चौकी और फिर फतेहगंज पश्चिमी थाने में गुंडई की गई।
पुलिस के मुताबिक, मेले में शराब पीने को लेकर इशहाक निवासी धंतिया और दूसरा संजीव गुप्ता निवासी माली के बीच लड़ाई हो गई थी|
जब गश्त कर रहे पुलिसकर्मी उन्हें हिरासत में लेकर चौकी लाये तो थोड़ी ही देर में एक भाजपा नेता की अगुवाई में भीड़ आ धमकी और नारेबाजी करने लगी।

आरोप है कि भीड़ ने पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की की, जिससे चौकी प्रभारी और सिपाही यश कुमार, महावीर, संतरी किशनवीर, होमगार्ड ज्ञान सिंह इत्यादि की वर्दी फट गई।

फोन से मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी गई। उन्होंने थाने पहुंचकर भीड़ को खदेड़ दिया।

 इंस्पेक्टर शिव दीन वर्मा ने बताया कि घटना के समय क्राइम मीटिंग में थे। सूचना मिलने पर थाने पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। चार लोगों को हिरासत में ले लिया। एसपी देहात डॉ. सतीश कुमार का कहना है कि सूचना मिल गई है।

मुकदमा लिखे जाने की तैयारी चल रही है।



Comments