विंडरमेयर में संगीतमयी रामलीला




विंडरमेयर में रविवार शाम संगीतमयी रामलीला का मंचन शाम सात बजे से हुआ शुरू।
बरेली के विंडरमेयर थियेटर में संगीतमयी रामलीला की प्रस्तुति में किया जा रहा तकनीक का बखूबी इस्तेमाल।
यह रामलीला 12 अक्टूबर 2018 से शुरू होकर 17 अक्टूबर 2018 तक चलेगी।
राम जन्म से लेकर रावण वध तक की संगीतमय लीला का हुआ मंचन।
लेटेस्ट तकनीक से भरपूर यह रामलीला कर देती है सबको मंत्रमुग्ध।
तकनीक और पौराणिक कथाओं का यह तालमेल शायद ही कहीं और देखने को मिलेगा।
विंडरमेयर थिएटर में राधेश्याम रामायण की चौपाइयों से भारतीय संस्कृति की परंपरा का हुआ सजीव मंचन।
दर्शकों ने सराहा रंग विनायक रंग मंडल और कलाकारों का प्रयास। 

Comments