स्टेडियम में चल रही 64वीं स्कूल स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता का बुधवार दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को समापन हो गया।
सीनियर बालिका वर्ग में फैजाबाद ने स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई को हराकर खिताब हासिल किया वहीँ इलाहाबाद की टीम तीसरे स्थान पर रही।
सब जूनियर बालक वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की टीम फैजाबाद पर भारी पड़ी वहीँ मेरठ की टीम तीसरे स्थान पर रही। स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने सब जूनियर बालिका वर्ग में भी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वहीँ
लखनऊ और आजमगढ़ की टीम तीसरे स्थान पर रही।
समापन समारोह में आर्य पुत्री, इस्लामिया, मेथोडिस्ट,केपीआरसी, रिखी सिंह आदि स्कूलों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
मुख्य अतिथि मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल रहा है। अब खेलने कूदने वाले नवाब बन रहे हैं।
और अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अचल मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्रीड़ा प्रभारी नईम अहमद सहित सभी का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment