लालकुआं (नैनीताल) रेल विभाग ने इज्जतनगर लालकुआं के बीच परंपरागत रेक के स्थान पर डेमू सेवा का संचालन किया है। 29 सितंबर को डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया |
55335/55350 बरेली सिटी-लालकुआं-बरेली सिटी,
55315/55318 लालकुआं-काशीपुर-लालकुआं और
55367/55370 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी के बीच चलने वाली सवारी गाड़ियों को डेमू सेवा में परिवर्तित कर दिया गया |
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार सी.बी में नवनिर्मित डेमू ट्रेन का शुभारंभ किया
डेमू ट्रेन प्रत्येक रविवार को नहीं चलाई जाएगी |
डेमू ट्रेन की ये है विशेषता
- डेमू ट्रेनों में अलग से लोकोमोटिव लगाए जाने की आवश्यकता नहीं है। यह ट्रेन सेल्फ प्रोपेल्ड होने के कारण किसी भी दिशा में चलाई जा सकती है।
- इसमें शंटिंग करने की आवश्यकता नहीं होती, जिससे समय की बचत होती है।
- डीजल की खपत बहुत कम है। साथ ही स्पीड का बेहतर नियंत्रण रहता है।
- सहायक चालक की आवश्यकता नहीं होती है।
- रेक छोटा होने के कारण गाड़ियों को फुट ओवरब्रिज के पास खड़ा किया जा सकता है।
- महिला कोच में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे का प्रावधान है।
- यात्रियों की यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए एयर स्प्रिंग होती है।
- कोचों में यात्रियों को जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड और कंप्यूटराइज्ड एनाउंसमेंट सिस्टम होता है।
- ट्रेन के दरवाजे अधिक चौडे़ हैं, जिससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने में सुविधा होती है।
Comments
Post a Comment