25 अक्टूबर की शाम बरेली कॉलेज के हॉकी मैदान पर सजने वाली साहित्य की महफिल में जहां राहत इंदौरी अपनी गजलों से बरेली में श्रोताओं को रूबरू कराएंगे। वहीं, प्रदीप चौबे की हास्य कविताएं और अरुण जेमिनी का हास्य व्यंग आपका मनोरंजन करेंगे ।
दैनिक जागरण पिछले 16 वर्षो से लगातार शहरवासियों को साहित्य की एक यादगार शाम से रूबरू कराता आ रहा है। इस बार के कवि सम्मेलन में देश के नामवर कवि राहत इंदौरी और प्रदीप चौबे के साथ अरुण जैमिनी, दीपक गुप्ता, कविता तिवारी और मनोज कुमार मनोज भी आएंगे।
दैनिक जागरण कवि सम्मेलन के पास के लिए श्रोताओं को अपने नजदीकी काउंटर पर 22 अक्टूबर के अंक में छपे कवि सम्मेलन के विज्ञापन की कटिंग लानी होगी।
श्रोताओं को पास का वितरण दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
ये हैं काउंटर
- दैनिक जागरण कार्यालय, 130 सिविल लाइंस
- रेडिया सिटी कार्यालय, स्टेशन रोड
- फैशन पॉइंट, नॉवल्टी
- कंपीटेंट का ऑफिस
- एसआरएमएस गुड लाइफ वेलनेस सेंटर, स्टेडियम रोड
- फ्यूचर इंस्टीट्यूट सिटी ऑफिस, 45डी, सेकेंड फ्लोर बटलर प्लाजा
- इसके साथ ही फर्स्ट क्राईडॉटकॉम, इस्लामिया मार्केट में भी पास मिल सकेंगे।
इन सभी स्थानों पर दैनिक जागरण कवि सम्मेलन के पास मिल सकेंगे। दैनिक जागरण के पाठक सम्मेलन से संबंधित कटिंग दिखाकर प्रवेश पास पा सकते हैं।
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-dainik-jagran-chr39-s-poetry-will-be-held-on-25th-18560146.html
दैनिक जागरण पिछले 16 वर्षो से लगातार शहरवासियों को साहित्य की एक यादगार शाम से रूबरू कराता आ रहा है। इस बार के कवि सम्मेलन में देश के नामवर कवि राहत इंदौरी और प्रदीप चौबे के साथ अरुण जैमिनी, दीपक गुप्ता, कविता तिवारी और मनोज कुमार मनोज भी आएंगे।
दैनिक जागरण कवि सम्मेलन के पास के लिए श्रोताओं को अपने नजदीकी काउंटर पर 22 अक्टूबर के अंक में छपे कवि सम्मेलन के विज्ञापन की कटिंग लानी होगी।
श्रोताओं को पास का वितरण दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
ये हैं काउंटर
- दैनिक जागरण कार्यालय, 130 सिविल लाइंस
- रेडिया सिटी कार्यालय, स्टेशन रोड
- फैशन पॉइंट, नॉवल्टी
- कंपीटेंट का ऑफिस
- एसआरएमएस गुड लाइफ वेलनेस सेंटर, स्टेडियम रोड
- फ्यूचर इंस्टीट्यूट सिटी ऑफिस, 45डी, सेकेंड फ्लोर बटलर प्लाजा
- इसके साथ ही फर्स्ट क्राईडॉटकॉम, इस्लामिया मार्केट में भी पास मिल सकेंगे।
इन सभी स्थानों पर दैनिक जागरण कवि सम्मेलन के पास मिल सकेंगे। दैनिक जागरण के पाठक सम्मेलन से संबंधित कटिंग दिखाकर प्रवेश पास पा सकते हैं।
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-dainik-jagran-chr39-s-poetry-will-be-held-on-25th-18560146.html
Comments
Post a Comment