खेल कूद में भी आगे हैं हमारी बच्चियां बरेली स्टेडियम में BTv की कवरेज
स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही प्रदेश स्तरीय महिला वालीबॉल और खो-खो प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में अंतिम दिन खो-खो के दो सेमीफाइनल मुकाबले हुए। इसमें पहला मैच वाराणसी और इलाहाबाद के बीच हुआ।
वहीं, वालीबॉल के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एकतरफा रहे। पहला मुकाबला लखनऊ और फैजाबाद की टीमों के बीच हुआ। लेकिन लखनऊ ने उसे 3-0 से हरा दिया। दूसरा मुकाबला गोरखपुर और बस्ती की टीमों के बीच हुआ, जिसे गोरखपुर ने 3-0 से आसानी से जीता लिया। इसके बाद हुए वालीबॉल के फाइनल मुकाबले में भी लखनऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रख चैंपियन का खिताब जीता
खो-खो के फाइनल मुकाबले में वाराणसी की टीम ने आजमगढ़ को रोमांचक मुकाबले में एक प्वाइंट से मात दे दी । वहीं, लखनऊ व गोरखपुर की टीमों के बीच खेले गए वालीबॉल के फाइनल मैच में लखनऊ ने 3-0 से एकतरफा जीत हासिल की।
मुख्य अतिथि मंडलायुक्त रणवीर सिंह ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार शुक्ला, सीओ विजलेंस जेएस पाटनी, आरएसओ लक्ष्मी शंकर सिंह, बीडी जोशी, उपेंद्र सिंह बहादुर, साधना संह, शमीम अहमद, हरफुल सिंह, सुनील कुमार, हरिशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment