Lucknow News पुलिस कॉन्स्टेबल ने 38 साल के शख्स पर गोली चलादी





राजधानी लखनऊ में शनिवार तड़के एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने 38 साल के शख्स विवेक तिवारी पर गोली चलादी जिसके चलते उसकी मौत हो गयी |
यह घटना रात के 1.30 बजे लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन इलाके की है पुलिस की गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक विवेक एप्पल कंपनी का एरिया मैनेजर था.
आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत का कहना है कि सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई.  विवेक तिवारी ने दो तीन बार गाड़ी रिवर्स करके कांस्टेबल पर चढ़ाने की कोशिश की. आरोपी प्रशांत ने कहा कि 'हम पेट्रोल ड्यूटी पर थे. रात के करीब डेढ़ बजे हमने एक संदिग्ध कार को देखा, जिसकी लाइट बंद थी. हम कार के नजदीक गये. जैसे ही हम पास गये, कार में बैठे शख्स ने गाड़ी स्टार्ट कर दी.
हमने उसे रुकने को कहा. उसने कार को रिवर्स में किया और फिर से बाइक को टक्कर मारी. हम उसे बाहर निकलने के लिए कह रहे थे. मगर उसने तीसरी बार भी गाड़ी रिवर्स की और पूरी ताकत के साथ बाइक को टक्कर मारी.और कांस्टेबल प्रशांत जमीन पर गिर गया जिसके बाद उसे आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी.'
लखनऊ पुलिस चीफ कलानिधि नैथानी ने कहा
कि हमने उस पुलिस कर्मी को हिरासत में ले लिया है,
हमारे कॉन्सटेबल ने संदिग्ध गतिविधि को ध्यान में रखते हुए कार के चालक को घायल करने के इरादे से गोली चलाई.
उन्होंने शक जताया के  मृत्यू एक्सीडेंटल चोटों से हुई या बुलेट से हुई है, इसका अभी कुछ साफ़ पता नहीं चला है 

लेकिन पोस्टमार्टम में यह बात सामने आई है कि विवेक तिवारी के सर से गोली मिली. गोली से ही हुई मौत.  
हालांकि, यह भी स्पष्ट नहीं है कि मृतक उस वक्त शराब के नेशे में थे या होश में था. 

पुलिस ने विवेक की महिला मित्र को उसके घर में ही नज़रबंद कर दिया है.
क्या संदिग्ध गतिविधि के चलते चलाई गयी गोली ?
क्या ऐसे पुलिस किसी पर भी गोली चला सकती है ?



Sources :-  https://khabar.ndtv.com/news/uttar-pradesh/38-year-old-suv-driver-dies-after-lucknow-police-opens-fire-during-checking-1924099
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1045904461309259776/video/1
ANI 

Comments