रामगंगा में समाया मकान, ग्रामीण समेट रहे सामान




दस दिन से इलाके में कहर बरपा रही रामगंगा
गुरुवार को कटान करती हुई गांव हेमराजपुर की आबादी के पास पहुंच गई
गुरुवार शाम तक आबादी से नदी महज पांच मीटर की दूरी पर बह रही थी
ग्रामीणों में मंडराया खौफ
ग्रामीणों ने मकान खाली करना शुरू कर दिया है
गांव गोरा के पास खेत में बना पक्का मकान रामगंगा में समा गया
एसडीएम ने बाढ़ खंड के अधिकारियों को दिया कार्रवाई का निर्देश 
ग्राम प्रधान अमर सिंह ने बताया रामगंगा पांच दिन में गांव में 700 बीघा जमीन काट चुकी है
कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष डा. मनोज शर्मा ने गांव हेमराजपुर में कटान को देखकर अधिकारियों को सूचना दी

Comments