बरेली में रहस्यमय बुखार




2 सितम्बर 2018 नेटवर्क 18 हिंदी की वेबसाइट पर आयी खबर के अनुसार
एक रहस्यमय बुखार के चलते
आंवला क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में 27 से ज्यादा
फरीदपुर में 22 और
बहेड़ी से 6 लोगों की मरने की खबर और



https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/bareilly-twenty-seven-people-died-due-to-mysterious-fever-in-bareilly-1499237.html



5 सितम्बर 2018 नेटवर्क 18 हिंदी की वेबसाइट पर आयी खबर के अनुसार
एक रहस्यमय बुखार 24 घंटों में 12 जानें ले चूका है |



https://hindi.news18.com/videos/uttar-pradesh/bareilly-almost-30-people-have-died-so-far-from-mysterious-fever-in-bareilly-1502579.html


6 सितम्बर 2018 अमर उजाला की वेबसाइट पैर आयी एक खबर के अनुसार 350 बुखार के नये मरीज सामने आए हैं


https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/bareilly/21536172314-bareilly-news



7 सितम्बर 2018 टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार पिछले 15 दिनों में  32 मौतें हो चुकी हैं 
  


2 सितम्बर को  27 लोगों की मौत के बाद वित्त मंत्री रहस्यमयी बुखार के मरीज़ों की हालत देखने सरकारी अस्पताल बरेली पहुंचे 
वहां दयनीय स्तिथि देख पूरे विभाग को लताड़ा
5  सितम्बर 2018  लखनऊ से इस बुखार की जांच के लिए डॉक्टरों का एक दल बरेली के लिए रवाना हुआ 


6 सितम्बर स्वास्थ्य विभाग की लखनऊ से आई टीम के डॉक्टरों ने यहां नलों के पानी के नमूने लिए थे। बुखार पीड़ितों के ब्लड सैंपल लेकर स्लाइड बनाई। जिसकी लखनऊ प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बुधवार को टीम के दो सदस्य बदायूं के लिए रवाना हो गए। जबकि बाकी दो सदस्य बेहटा बुजुर्ग में ही मरीजों की स्लाइड बनाते रहे।



रोहिलखण्ड मेडिकल कॉलेज और  श्री राम मूर्ति अस्पताल ने पीड़ित इलाकों में अपने कैंप लगाएं हैं | 
हमारी जनता से अपील है के रहस्य्मयी बुखार की जाँच और इलाज आने से पहले 
डेंगू और मलेरिया जैसी बिमारियों से बचें 
बुखार होने पर उचित जाँच कराएं 
सतर्कता ही बचाव है 

Comments