जन आरोग्य योजना कैसे चेक करें अपना नाम?




भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना  
नैशनल हेल्थ एजेंसी (NHA) ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप यह जांच सकते है कि लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट में आपका नाम शामिल है या नहीं। 
लिस्ट में अपना नाम जांचने के लिए आप 
mera.pmjay.gov.in वेबसाइट देख सकते हैं 
या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं।

कैसे करें क्लेम? 
सरकार के पैनल में शामिल हर अस्पताल में 'आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क' होगा। 
वहां आप अपनी पात्रता को डॉक्युमेंट्स के जरिए वेरिफाई कर सकेंगे  
इलाज के लिए किसी स्पेशल कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी, 
सिर्फ आपको अपनी पहचान स्थापित करनी होगी। 
आपको इलाज के लिए अस्पताल को एक पैसे भी नहीं देने होंगे। इलाज पूरी तरह कैशलैश होगा।

इसके लिए 30 अप्रैल, 2018 को एक मुहिम चलाई गई थी जिसमें उन लोगों का चालू मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर इकट्ठा किया गया था, जो लोग सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना SECC  के डेटाबेस के आधार पर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

इस स्कीम के तहत 10.74 करोड़ परिवारों के करीब 50 करोड़ लोग लाभार्थी होंगे।
इनमें से करीब 8 करोड़ ग्रामीण परिवार हैं तो करीब 2.4 करोड़ शहरी परिवार हैं। 
इस तरह देश की करीब 40 प्रतिशत आबादी को इसके तहत मेडिकल कवर मिल जाना चाहिए 
हमारा सभी दर्शकों से निवेदन है कि इस सेवा का लाभ उठायें औरों को भी जागरूक करें 


Comments