बांके बिहारी और हरी मंदिर में बाल गोपाल के नृत्य ने मोह लिया मन


श्री कृष्ण जन्मोत्सव बरेली में बड़ी धूमधाम से मनाया गया पूरा शहर कान्हा के भक्ति रस में डूब गया रात बारह बजते ही मंदिरों में गूंजे घंटे घड़ियाल और शंख ध्वनि शहर के सभी नाथ मंदिरों में भी मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व बांके बिहारी और हरी मंदिर में बाल गोपाल के नृत्य ने मोह लिया मन ठाकुर जी की मनोहारिणी छवि और दिव्य श्रृंगार के दर्शन को हजारों भक्त जान पहुंचे जन्माष्टमी पर कान्हा ने पहनी एक लाख की पोशाक हरि मंदिर में वृंदावन से कान्हा के लिए मंगाए गए खास नीलांबर वस्त्र श्री बांके बिहारी मंदिर में भी कान्हा और राधा को पीतांबरी पोशाक पहनाकर किया गया महाशृंगार

Comments