बरेली में इज़्ज़तनगर के मोहल्ला तुला शेर पुर में पिछले 6 दिनों से 'जनता की आवाज़'
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष जगपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सड़क निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन कर रहे है।
वैसे तो PM मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए देश भर के गांवों और शहरों में
तरह तरह के सफाई अभियान चलाये जा रहे है, जिसमें से एक है स्वच्छता पखवाड़ा जिसके तहत गाँधी जयंती तक लोगो को जागरूक करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाये जा रहे है।
वहीँ तुला शेर पुर के लोगों की आवाज़ अभी तक अनसुनी की गयी है।
यहाँ की जनता सड़क निर्माण जैसी बुनियादी जरुरत के लिए धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है।
यहाँ की सड़को पर पड़ी गंदगी और उसमें पनपती बीमारियो के बीच लोग नरक की जिंदगी जीने को मजबूर है।
न ही प्रशासन न ही नगर निगम ने अब तक यहाँ कोई रुख किया है।
पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन बुधवार दिनांक 30 सितम्बर को तुला शेर पुर पहुंची और उन्होंने धरने का समर्थन किया।
वैसे तो यहाँ के लोगों की प्राथमिक मांग सड़क निर्माण की है लेकिन जब नेताओं ने उनकी सुनी तब लोगों ने उनको अन्दर का हाल बताया जो और भी भयावह है।
पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन आज धरने पर पहुँची और उन्होंने धरने का समर्थन किया।
भारत को स्वच्छ बनाने का सपना साकार करने के लिए कोशिश तो की गयी पर कामयाबी नहीं मिली
तुला शेर पुर की सड़को पर पड़ी गंदगी और उसमें पनपती बीमारियो के बीच लोग नरक की जिंदगी जीने को मजबूर है।
Comments
Post a Comment