झूलेलाल द्वार डेलापीर तालाब के सामने चल रहा अनिश्चितकालीन धरना समाप्त


झूलेलाल द्वार डेलापीर तालाब के सामने सात दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एवं धरना समाप्त
अनिश्चितकालीन निर्जल भूख हड़ताल पर बैठे गश खाकर गिरे
जिला अस्पताल फोन करने पर भी नहीं आये डॉक्टर
सुदेश गुप्ता की हालत बिगड़ी
केंद्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार ने तत्कालीन कार्यवाही करते हुए नगर आयुक्त से की बात
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि अगर 10 लाख तक का  सीमेंट है तो मैं अपनी निधि से देने के लिए हूं तैयार
नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि नाले का पहला एस्टीमेट 3 करोड़ 93 लाख का बना था
आपत्ति आने के बाद अब दुबारा एस्टीमेट 2 करोड़ कुछ लाख का बना जिसे बोर्ड की बैठक में कराया जाएगा पास
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, विधायक अरुण कुमार और सभासद सतीश कातिब मम्मा के हस्तक्षेप के बाद मांगों को किया स्वीकार
सभी लोगों के द्वारा जूस पिलाकर सुदेश गुप्ता जी का अनशन करवाया खत्म





Comments