आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना बरेली





आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जान आरोग्य योजना बरेली 
आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रांची से पूरे देश में एक साथ किया।
जिला महिला अस्पताल में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार समेत विधायकों, अधिकारियों ने सीधा प्रसारण देखा।
इसके बाद जिले में योजना के पात्रों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए
मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि एक साथ 50 करोड़ से अधिक लोगों को योजना में लाभान्वित किया जा रहा है
योजना के तहत जिले के देहात क्षेत्र में करीब सवा सौ जबकि शहरी क्षेत्र में एक लाख पात्र परिवार हैं
इसका पंजीकरण  किसी भी निजी व सरकारी अस्पताल व जन सेवा केंद्र में अपना आधार कार्ड व अन्य कोई सरकारी पहचान पत्र के साथ करवा सकते हैं
सभी पुरानी व नई गंभीर बीमारियों का इलाज करा सकेंगे। जिले में 25 अस्पतालों को योजना से जोड़ा गया है

Source - https://www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-ayushman-bharat-start-at-bareilly-also-18459922.html





President of india, Amir Khan's First look Firangi, thug life, Big Boss Breaking News, आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जान आरोग्य योजना, Health loan, PMO, CMO, Bareilly news, breaking news, latest modi news, 2019 elections, Amir salman Shahrukh, Nakatiya Bareilly, 

Comments