जिले में बुखार से हो रही मौतों से शासन में खलबली मच गई है, बद से बदतर होते हालातों का एहसास होते ही मंगलवार को स्वास्थय मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जायजा लेने बरेली पहुंचें, प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल भी उनके साथ थे, जिला अस्पताल के सभी वार्डों का निरिक्षण कर मंत्री जी ने मरीज़ों से उनका हाल पूछा , इस दौरान नगर स्वास्थय प्रशाशन की कई खामियां सामने आयी जिसके चलते कई अधिकारीयों को निलंबित किया गया तथा जिला अस्पताल और महिला अस्पताल की सी०एम०एस० को २४ घंटों की मोहलत दी गयी ,
जिला अस्पताल के निरिक्षण के बाद स्वस्थ्य मंत्री शहर की सफाई व्यस्था देखने पुराना शहर की ओर निकले जहाँ उनका सामना जगह जगह गंदगी और जल भराओ से हुआ, नाले चोक पड़े थे , जिससे खफा होकर स्वास्थय मंत्री ने नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ अशोक कुमार को निलंबित करने का फरमान सुना दिया और लखनऊ की टीम की रिपोर्ट के आधार पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. पंकज जैन को निलंबित गया,
सर्किट हाउस में बातचीत के दौरान स्वस्थ्य मंत्री ने कहा ऐ०डी०एस०आई०सी० पुरुष डॉ. के एस गुप्ता और महिला अस्पताल की सी०एम०एस० डॉ. साधना सक्सेना के बीच कोआर्डिनेशन में जो खामियां देखने को मिली है उसे देख मुझे बहुत दुःख हुआ है और मैं बस इतना कह सकता हूँ की यदि 24 घंटों में हालात में सुधार नहीं आया तो बहुत दिनों आप पद पर नहीं रह पाएंगे , क्युकी दोनों ही लोग मेरी रडार पर है और इसके लिए डी०जी० हेल्थ थर्सडे तक मुझे रपोर्ट करेंगे।
Comments
Post a Comment