पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में आज भी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे और डीज़ल 22 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है
कांग्रेसी नेताओं ने जनता और व्यापारियों से अपील की कि भाजपा सरकार के विरोध में पार्टी का साथ दें और सुबह 9 से दोपहर 3 तक बंद का साथ दें
दवा दुकानों, अस्पताल और एंबुलेंस को बंद से बाहर रखा गया है
सोमवार दिनांक 10 सितम्बर को अंबेडकर पार्क बरेली में भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन होगा।
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में भारत बंद के दौरान मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'रेल रोको' आंदोलन चलाया.
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस द्वारा आहूत भारत बंद के दौरान गुजरात के भड़ूच में प्रदर्शनकारियों ने टायरों को आग लगा दी, और बसों को रोका.
गैस और तेल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में 2013 में भी कुछ इसी तरह हुआ थे आंदोलन
कर्नाटक समेत कुछ राज्यों में स्कूलों, कॉलेजों और दफ़्तरों में छुट्टी कर दी गई है
रविशंकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा तेल के दम बढ़ने के पीछे सरकार ज़िम्मेदार नहीं होती ये बाहरी कारणों से हुआ है,और भारत बंद फ्लॉप रहा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा मोदी सरकार ने कई ऐसे काम किए हैं, जो राष्ट्रहित में नहीं थे. इस सरकार को बदल डालने का वक्त जल्द ही आएगा.
आज दिल्ली में पेट्रोल 80.73 रु प्रति लीटर और डीज़ल 72.83 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 88.12 रु प्रति लीटर मिल रहा है
Comments
Post a Comment