डाकिया डाक ही नहीं, अब बैंक भी लाएगा अपने साथ


अब डाक बाबू डाक पत्री ही नहीं बल्कि बैंक को भी लेकर चलेंगे साथ अब बैंकों की तर्ज पर डाकघरों में भी मिलेगी सुविधा डाक विभाग एक सिंतबर से शुरू की इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवाएं टोल फ्री नंबर 155299 पर आप फोन करके धनराशि निकालने और जमा करने की देंगे जानकारीबैकिंग एसएमएस नंबर 7738062873 पर मिस्ड कॉल करने पर आपके मोबाइल पर आएगा मैसेज डाक उपभोक्ता अब आनलाइन भुगतान भी अपने डाक एकाउंट से कर सकेंगेस्कूली की फीस, मोबाइल बिल, रेल टिकट जैसे आदि कामों के लिए भी किया जा सकेगा ऑनलाइन भुगतान पोस्ट पेमेंट बैंक से डाक विभाग लोन की प्रक्रिया को भी कर सकेगा शुरु जिले के मेन पोस्ट ऑफिस, सीबी गंज सहित जोगीठेर, टिलियापुर और घुंसा ब्रांच में एक सिंतबर से शुरू हो चुकी है सेवाएं आधार कार्ड की ही इसमें होगी मुख्य भूमिका  क्यूआर कार्ड करेगा पासबुक का कामग्रामीण डाक सेवक तथा डाकिया उनके घर पहुंचकर बैंकिंग सुविधा करेंगे प्रदान जीरो बैलेंस से खाता खोल डाकघर से कर सकेंगे लेन-देन, घर बैठे भी मिलेगी सुविधा।

Comments