एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की इंप्रूवमेंट परीक्षा 25 सितम्बर से होगी शुरू।
सोमवार को विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है।
राजकीय और अनुदानित कॉलेजों में रखे गए हैं सेल्फ सेंटर।
बरेली में 14 बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र।
20 सितंबर तक जारी होंगे एडमिट कार्ड।
बरेली कॉलेज, आरबीएमआई, बाबा रामदास, महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय भूड़, केसीएमटी,रानी अवंतीबाई महिला कॉलेज, गंगाशील महाविद्यालय, साहू रामस्वरूप, डॉ. राममनोहर लोहिया आंवला, गोरीशंकर गुलड़िया आंवला, जमुना प्रसाद बहेड़ी, आरपी डिग्री कॉलेज मीरगंज, अनुविस डिग्री कॉलेज मीरगंज, राजकीय कॉलेज फरीदपुर, को बनाया गया परीक्षा केंद्र।
इस वर्ष इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होंगे 96 हजार परीक्षार्थी।
स्नातक और परास्नातक के । यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 20 हजार से ज्यादा है।
इस वर्ष बीएससी फाइनल में ही 68 फीसदी और एमएससी में 65 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी फेल हो गए थे, जिसके कारण इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए छात्रों की संख्या बढ़ गई है।
Comments
Post a Comment