शुक्रवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय ने स्कूलों में पिछले चार सालों में ली गई फीस की जांच कर ली पूरी
25 स्कूलों में शुल्क निर्धारण अध्यादेश के मानकों से अधिक फीस वसूली की पुष्टि जांच में हुई है
बच्चों से हर साल पांच सौ से दो हजार तक अतिरिक्त वसूली जा रही थी फीस
संयुक्त शिक्षा निदेशक का कहना है कि जांच रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपी जाएगी
63 में से दो केंद्रीय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल और पुलिस मॉर्डन स्कूल को जांच के दायरे से किया बाहर करते हुए
प्रदेश सरकार की ओर से शुल्क निर्धारण अध्यादेश लागू होने के बाद से ही स्कूलों की ओर से ली गई फीस की जांच की प्रक्रिया कराई गई थी शुरू
पहले डीआइओएस आफिस ने स्कूलों से मंगाया था रिकॉर्ड
59 स्कूलों की फीस की जांच की गई
स्कूलों की फीस की जांच रिपोर्ट हुई तैयार है
मंडलीय कमेटी अतिरिक्त ली गई फीस समायोजित या लौटाने का करेगी निर्णय
ज्यादा ली फीस लौटाने को सपाइयों ने बांटे फूल
गांधीवादी तरीके से जताया विरोध
कई स्कूलों की ओर से आधा-अधूरा रिकॉर्ड दिए जाने की वजह से नहीं पूरी हो पा रही थी जांच
Comments
Post a Comment