'स्वच्छता ही सेवा' -15 सितंबर से 2 अक्टूबर




स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) स्वछता ही सेवा विशेष आउटरीच कार्यक्रम
का आयोजन आज श्री पी. सी आज़ाद इंटर कॉलेज में हुआ

'स्वच्छता ही सेवा' -15 सितंबर से 2 अक्टूबर देश में चलेगा
इस अभियान को प्रधानमंत्री मोदी ने श्रम दान कर प्रारम्भ किया था

2014 से 2019 तक का लक्ष्य है के शहरी व ग्रामीण इलाको को
'स्वच्छता ही सेवा' आंदोलन द्वारा मिलकर  साफ़ कर दिया जायेगा

देश के 4041 शहरो को स्वच्छ करने का रखा है  लक्ष्य
सभी जगह स्वछता ही सेवा विशेष आउटरीच कार्यक्रम चलाये जा रहे है

श्री पी. सी आज़ाद इंटर कॉलेज में बच्चो ने किये अनेक कार्यक्रम
बच्चो ने सीखी स्वछता की महत्वता और आवश्यकता

क्या 2019 तक स्वच्छ भारत का सपना साकार हो पायेगा ?
क्या सरकार द्वारा उठाये गए कदम सही सिद्ध होंगे ?

source-

https://www.youtube.com/watch?v=mkg3gqh77Sc

Comments