बीएसए ने शिक्षामित्रों की तैनाती में संशोधन आदेश किया जारी


एडी बेसिक ने तैनाती पर बीएसए को लगाई फटकार
महिला शिक्षकों की तैनाती में भी किया खेल
शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापस भेजने को लेकर एडी बेसिक ने बीएसए को किया तलब
बीएसए  ने तैनाती में संशोधन आदेश किया जारी
148 शिक्षिकाओं के स्कूलों में किये गए संशोधन
महिला शिक्षिकाओं  को ऐसे विद्यालयों में दी तैनाती जहाँ पहले से ही कार्यरत है दो शिक्षा मित्र
30 शिक्षिकाओं ने सहर से सटे ब्लाकों के स्कूलों में पोस्टिंग का किया था दावा, जिन्हे नहीं मिल सका अब तक संसोधन का लाभ
संगठन के नेताओं ने तैनाती में खेल का लगाया आरोप
जबरन मूल विद्यालय में वापस भेजने के दवाब पर शिक्षामित्रों ने अफसरों के खिलाफ खोला मोर्चा
नगर शिक्षा अधिकारी देवेश रॉय ने कहा यदि तैनाती में है कोई विसंगति तो उसे किया जायेगा दूर

Comments