अमूमन पूरा शहर जलभराव की चपेट से गुजर रहा है। कई हिस्सों में अब भी पानी भरा है। संजय नगर, हजियापुर, पुराना शहर जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भरा रहना तो स्थाई समस्या बनी हुई थी ही पर अब तो ,, पौष कॉलोनी कहे जाने वाले रेसिडेन्सस्य एरिया में भी जल भराव के चलते लोगो का बहार निकलना बैठना तक दुश्वार हो गया है,बी० टी० बी० दिखा रहा है आपको आँखन देखा हाल यह तस्वीरें है रेजीडेंसी गार्डन नाम की कॉलोनी की , मॉडल टाउन के पास स्थित ये कॉलोनी तीन दिन की लगातार बारिश की वजह से नदी में तब्दील हो चुकी है , कुक लोगों के घरों में पानी भरने की वजह से बिजली का करंट जमीन में आ गया जिसके कारण लोगों को अपना घर छोड़ होटल में रहना पड़ा। नगर निगम ने जब रेजीडेंसी गार्डन में पानी को रोकने की व्यवस्था की तो पानी संजय नगर में भरने लगा। और संजयनगर के लोग भी जल भराओ की चपेट में आ गए और नगर निगम की और से रेसीडेंसी में पानी खेंचने के लिए पंप की व्यव्श्था की गयी है लेकिन लगातार बरसात के कारन यह तरीका भी फ्लॉप होता नजर आया वही संजय नगर में पानी भरने के कारन संजय नगर के लोग सड़को पर उतर आये और रास्ता बंद कर दिया सड़कों पर भीड़ इस कदर आक्रोशित थी की शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशाशन को आगे आना पड़ा। अब देखना ये होगा कि संजय नगर वासियों इस समस्या का निपटारा नगर निगम द्वारा कब तक हो पायेगा
आखिर कब तक नगर निगम इस तरह की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा ?
आखिर कब तक नगर निगम इस तरह की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा ?
Comments
Post a Comment