इंटरसिटी में लूट, बदमाशों ने किया यात्रियों पर पथराव


बदमाशों ने शनिवार रात सिग्नल फेल करके गाड़ी को रोका और दलपतपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर इंटरसिटी एक्सप्रेस को निशाना बनाया।  रामपुर में सर्राफा बाजार निवासी व्यापारी प्रबल अग्रवाल शनिवार की रात गाजियाबाद से रामपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से आ रहे थे। उनके साथ उनकी बहन थीं। प्रबल अग्रवाल का कहना है, दलपतपुर आउट पर गाड़ी रुक गई। गाड़ी के रुकते ही 10-12 युवक कोच सी-वन और सी-टू में घुस गए। घुसते ही बदमाशों ने महिलाओं पर झपट्टा मारना शुरू कर दिया। प्रबल का कहना है कि एक लुटेरे ने उनकी बहन के गले से सोने की चेन तोड़ ली। बदमाश ने भागने का प्रयास किया। तभी उसे कोच में ही दौड़ाकर पकड़ लिया। बदमाशों ने साथी को छुड़ाने के लिए पथराव कर दिया। तीन बदमाश ने उनको धक्का देकर पकड़े गए बदमाश को छुड़ा लिया। लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। लेकिन जाब ताक आरपीएफ-जीआरपी और सिविल पुलिस पहुंची  तबतक बदमाश भाग गए।
उसके बाद  स्टेशन मास्टर ने लोको पायलट को मेमो देकर गाड़ी को रवाना कराया। रामपुर पहुंचकर प्रबल अग्रवाल ने लूटपाट का मुकदमा दर्ज कराया। रामपुर जीआरपी थाने में निल पर मुकदमा दर्ज करके मुरादाबाद को ट्रांसफर कर दिया। मुरादाबाद जीआरपी इंस्पेक्टर पंकज पंत का कहना है, दलपतपुर में घटना हुई थी। यात्री ने रामपुर में मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश को टीमें लगा दी गई है।।।
ट्रैन में इस तरह बढ़ती लूटपाट की घटनाये आखिर कब तक होती रहेंगी, आखिर कब यात्री सफर में खुद को सुरक्षित  पाएंगे

Comments