जलभराव के खिलाफ धरने पर बैठे उदयपुर खास(बरेली) के बाशिंदे



राजेंद्र नगर स्थित नगर निगम कॉलोनी उदयपुर खास का हाल हुआ बेहाल  
बजबजाती चोक नालियाँ, सड़कों पर भरा सीवर का पानी, अस्तव्यस्त जनजीवन
जलभराव के खिलाफ धरने पर बैठे उदयपुर खास (बरेली) के बाशिंदे
तीन दिन से लगातार चल रहे धरने के बाद गुरुवार से यहाँ भूख हड़ताल भी हो गयी शुरू 
जलभराओ की समस्या से परेशान महिलाओं ने भी आज से शुरू की भूख हड़ताल 
अपने घरों में ताला डालकर रिश्तेदारों के घरों में रहने को मजबूर हुए उदयपुर खास के लोग
भाजपा पार्षद, कांग्रेस कार्यकर्ता तथा पूर्व सांसद भी जायजा लेने पहुँचे उदयपुर खास
लोगों ने समाधान के लिए नाला बनवाने के साथ ही नाला स्वीकृत कराकर ही धरना खत्म करने की कही बात
उदयपुर खास में स्थल निरीक्षण के दौरान दी गई सूची जिसके द्वारा होना है निर्माण कार्य
डेलापीर तालाब से सौ फुटा तक पक्के नाले का निर्माण
I.V.R.I रोड गुलज़ार मेनसन से स्वयंवर बारात घर होते हुए (पूर्वी उत्तरी क्षेत्र) शील चौराहे तक नाले का निर्माण
स्वयंवर बारात घर से डेलापीर तालाब नगर निगम कालोनी होते हुए I.V.R.I रोड तक का नाले का निर्माण
नगर निगम कालोनी एवं I.V.R.I से के०के० रोड तक सड़क व सीवर लाइन का निर्माण
गुलज़ार मेनसन रोड l.V.R.I  रतन स्वीट होते हुए स्वयंवर बारात घर से शील चौराहे तक क्षतिग्रस्त नालों का सुधार ( पश्चिमी क्षेत्र )


Comments