बरेली जिला अस्पताल में भी होगी मेडिकल की पढ़ाई


बरेली जिला अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई भी होगी
स्वास्थ्य विभाग सूबे के 17 सरकारी अस्पतालों में डीएनबी कोर्स शुरू कराने की तैयारी में बीते एक साल से लगा है।
जागरण अख़बार की एक खबर के अनुसार 2017 में महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) कार्यालय पर बैठक हुई थी , सूबे के चिन्हित 17 सरकारी अस्पतालों के अधिकारियों ने शिरकत की थी | शुरुआत में चिन्हित अस्पताल में तीन विषयों पर कोर्स शुरू किया जाएगा। बरेली जिला अस्पताल में मेडिसिन, सर्जरी और ऑथोपेडिक या एनेस्थिसिया विषय पर कोर्स के बाबत प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया था |
लिंक - https://www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-15696763.html
अब एक साल बाद अमर उजाला में आयी एक खबर के अनुसार मालूम हुआ के
सीएमएस केएस गुप्ता के मुताबिक भर्ती के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है।
छात्रों के लिए लाइब्रेरी, आवास तैयार
प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए 30 अगस्त तक विज्ञापन जारी किया जाएगा।
गाइड लाइन के हिसाब से चार विषय
मेडिसिन
सर्जरी
ऑर्थोपेडिक और
नेत्र रोग
पर कोर्स संचालित कराने की तैयारी है।
जिला अस्पताल के पास लैब नहीं है, इसके लिए एक मेडिकल कॉलेज से अनुबंध किया गया है।
मौजूदा शैक्षणिक सत्र में चार कोर्स शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।
नीट परीक्षा देकर आए छात्र इन कोर्सों में प्रवेश ले सकेंगे।
लिंक - https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/bareilly/61535396404-bareilly-news

Comments