भारत रत्न और भारतीय राजनीती के भीष्मपितामह , युग पुरुष शिखर पुरुष अब हमारे बीच नहीं रहें , पूर्व प्रधानमंत्री और महान कवि अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे , , जिस अनहोनी के होने की आशंका सबको डरा रही थी , जिसको सुनने के लिए कोई तैयार नहीं था , आख़िरकार वो बुरी खबर अब सुननी पढ़ रही है और आप सब को इतने दुःख के साथ सुनानी भी पढ़ रही है , कल शाम ५ बजकर ५ मिनट पर एम्स में अटल जी ने अंतिम सांस ली। .उनका अंतिम संस्कार यमुना नदी के किनारे विजय घाट के पास में जिसे राष्ट्रीय िस्मरति भवन कहते है वहां किया जायेगा और इसके लिए १. ३० एकड़ की जमीन तय की गयी है जहाँ उनकी याद में एक मेमोरियल भी बनेगा , उनका पार्थिव शरीर कल उनके निवास स्थान पर रखा गया था और शुक्रवार सुबह ९ बजे पार्टी ऑफिस ले जाया गया जहाँ आम पार्टी कार्यकर्त्ता दर्शन कर सकेंगे १;३० बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी और शाम ४ बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा , भारत सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के सम्मान में ७ दिनों का राजकीय शोक ंघोषित किया है , दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज सभी सरकारी स्कूल और दफ्तर बंद रहेंगे , मध्य प्रदेश में भी ७ दिनों के शोक की घोषणा की गयी है ,
इतना महान व्यक्तित्व ,सिद्धस्त कवि , कुशल राजनीतिज्ञ और उनके व्यक्तित्व के इतने आयाम है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई जो अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके अनमोल विचार हमेशा हम सब को प्रेरणा देते रहेंगे , उनके नाम में ही अटल नहीं था , उनके इरादे उनकी सोच उनके विचार सब अटल थे , उनकी अटल आवाज़ और उनके किये महान कार्य हमेशा राष्ट्र के बीच अमर रहेंगे।
Comments
Post a Comment