पाँच दिनों से हो रही मूसलाधार बरिश से रामगंगा और उसकी सहायक नदियाँ उफान पर
शासन ने बरेली सहित सभी बाढ़ आसंकित जिलों के डी एम को किया अलर्ट
बरेली के करीब 300 गाँवों पर बढ़ा बाढ़ का खतरा
रामगंगा का जलस्तर पिछले तीन दिनों में करीब 250 मीटर बढ़ा
फिलहाल रामगंगा खतरे के निशान से महज तीन मीटर नीचे
सन् 2010 और 2012 में भी तहसील सदर के 400 से अधिक गाँवों में बाढ़ ने मचाई थी तबाही
अगर यूँ ही होती रही बारिश तो बाढ़ से बरेली के करीब 300 गाँव होंगे प्रभावित
Comments
Post a Comment