बरेली में नहीं थम रहा कंपनियों के घोटाले का सिलसिला
लंबी कवायद के बाद बरेली का 'महाठग' राजेश मौर्य भले ही हत्थे चढ़ गया लेकिन, उसकी कंपनी गंगा इंफ्रा में निवेश करने वाले ठगे के ठगे रह गए हैंफरारी के दौरान राजेश के पास करोड़ों रुपये ब्रीफकेस में होने की चर्चा थी। जब वह पकड़ा गया तो पुलिस ने महज एक लाख 30 हजार रुपये दिखाए। इतना ही नहीं, बिना कोई प्रयास किए यह भी ढिंढोरा पीट दिया कि राजेश के पास कैश नहीं है। अब सवाल यह उठता है, आखिर पुलिस इतनी जल्दबाजी में क्यों है..? और निवेशकों की रकम कैसे मिलेगी?
राजेश के जो एकाउंट फ्रीज किए गए हैं, उनमें भी 60-70 हजार रुपये हैं। उसने नई जेल के पास जमीन ली थी। तमाम निवेशकों को वह रजिस्ट्री भी कर चुका है। राजेश ने जमीने गंगा इंफ्रा के नाम से खरीदी थी और उसी नाम से बैनामे किए थे। पुलिस को छह और तहरीर मिली जिनमें तीन मुकदमे बारादरी थाने में दर्ज किए हैं। जोकि क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर किए जाएंगे।
पुलिस ने रविवार को एफआइआर दर्ज कराने वाले निवेशकों को बुलाकर पूछा कि उन्होंने कितने रुपये का निवेश किया साथ ही उनसे जमा की गई रकम के सुबूत भी मांगे
ठग राजेश मौर्या ने कंपनी के दस्तावेज कुशीनगर स्थित अपने गांव में छिपाकर रखे थे जोकि बरामद कर लिए गए। पुलिस को वहां एक बैग में पांच रजिस्टर मिले हैं। पुलिस ने कंपनी के ऑफिस से भी में दो अलमारियों को खोलकर फाइलें कब्जे में लीं।
एक और ठग कंपनी, ग्लेज इंडिया ने बेरोजगारों से करोड़ों ठगे
बारादरी क्षेत्र में ही ठगी का एक और मामला सामना आया है। पीलीभीत बाईपास पर पासपोर्ट सेवा केंद्र वाली बिल्डिंग में पहली मंजिल पर ऑफिस खोलकर ग्लेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों ठग लिए।
एफआईआर दर्ज कराने वाले लखनऊ में गढ़ी चुनौटी बंथरा निवासी अमन सिंह ने बताया उन्हें उनके ममेरे भाई सत्यम के माध्यम से फोन कराकर बताया गया था कि कंपनी में 18500 रुपये जमा करने पर खाद्य विभाग में 20 हजार रुपये महीने की नौकरी दिलाई जाएगी।
उन्होंने 14 जुलाई को रकम जमा की थी। उन्हें नौकरी तो नहीं मिली लेकिन ऑफिस में ट्रेनिंग के नाम पर अपनी ही तरह तीन और सदस्य बनाने को कहा गया। नौकरी के मसले पर लगातार टालमटोल की गई तो अमन ने ठगी का यह मामला समझ लिया और अपनी रकम मांगनी शुरू कर दी।
इसी बात पर शुक्रवार शाम को विवाद हो गया। हंगामे की सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस कंपनी के ऑफिस से करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं अमन की ओर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में ग्लेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ तहरीर दी गई है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
जबकि गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मिले सिर्फ एक लाख 30 हजार रुपये
Comments
Post a Comment