बरेली में रामगंगा का पानी बना कैंसर-काल





उच्च न्यायालय ने सरकार और प्रदूषण विभाग से चार हफ्तों में मांगा जबावतिल तिलकर मौत की ओर बढ़रहे दर्जनों लोग इंसाफ की उम्मीद में लगाई उच्च न्यायालय में गुहार गांव में लगे सभी हैंड पम्प उगल रहे आर्सेनिक और फ्लोराइड जल निगम ने हैंडपंपों पर लाल निशान लगा कर की थी खाना मीरगंज के कई गाँवों में 200 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका कैंसर समय रहते चेतते तो शायद जहरीली नहीं होती रामगंगा प्रदूषित रामगंगा भूजल के जरिये बरेली में ढा रही कहर सवाल जिंदगी का है, जिद्दोजहद पीढि़यां बचाने की है, कैंसर काल बन रहा है, सैकड़ों जाने जा चुकी है

Comments