देश के हज़ारों लोगों को लूटने का नया तरीका आ चुका है , ४ जुलाई २०१८ अमर उजाला की एक रिपोर्ट कहती है, कि श्री गंगा इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड के बाद अब विनायक प्रोमार्ट इंडिया लिमिटेड चिट फण्ड कंपनी में फ्रॉड किआ है
इन कंपनियों का लोगों को आकर्षित करने का जो तरीका है उसपे नज़र डालेंगे तो समझ आएगा के इस सिस्टम में पढ़े लिखे लोगों ने हर तरह के प्रो यानि प्रोफेशनल तरीकों का इस्तेमाल किया है | वेबसाइट, दूसरे प्रदेशों में दफ्तरत, अच्छी बिज़नेस इमेज और एजेंटो को अपने साथ मिलाने के लिए आकर्षक सैलरी और बोनस | आपको लगेगा के आपने अपने पैसे सही जगह इन्वेस्ट किये हैं लेकिन ऐसा कोई इन्वेस्टमेंट तो हुआ ही नहीं होगा | धीरे धीरे आप पैसे जमा करते रहेंगे और पैसे वापस लेने का समय आएगा कंपनी का दिवाला निकल जायेगा | प्रभात हेल्पी के सी एम् डी अजय पाल कश्यप का भी कुछ ऐसा ही कहना था के उनकी कंपनी नोट बंदी की वजह से डूब चुकी है |
इन सभी चित फंड घोटालों की जानकारी प्रदेश के मंत्री अफसरों और प्रशासन को दी जा चुकी है | पुलिस ने कई गिरफ्तारियां भी की है लेकिन लोगों का पैसा अभी भी डूबा हुआ है | क्या सर्कार इन नागरिकों का गलत तरीके से लूटा हुआ पैसा वापस दिला पायेगी ? और क्या आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे ले जा पायेगी | हमारी आम जनता से अपील है के लुभावने ऑफर के चक्कर में अपनी कमाई हुई संपत्ति न गवाए | जागरूक रहें |
Comments
Post a Comment