पॉलिथीन जब्त करने गई निगम टीम पर हुआ हमला

पॉलिथीन जब्त करने गई निगम टीम पर हुआ हमला

मंगलबार की शाम को नगर निगम की टीम कोहाड़ापीर बाज़ार में पॉलीथिन जब्त करने गयी थी और जैसे ही टीम  ने दुकानदारों की पॉलीथिन जब्त करना शुरू किआ उसी वक्त व्यापारियों ने एकजुट होकर निगम की टीम के साथ पॉलीथिन की चीनझपटी शुरू कर दी  और इसी बीच कुछ व्यापारियों ने लाठी डंडे लेकर निगम के कर्मचारियों पर हमला करना शुरू कर दिया। टीम ने पुलिस को भी सूचना दी मगर पुलिस मौके पर नहीं पहुँच सकी. हालात इस कदर बिगड़ गए की टीम ने वहां से भागकर कोहाड़ापीर चौकी में जाकर अपनी जान बचाई 
यहाँ हम आपको बता दे की NGT और शाशन की तरफ से ५० माइक्रोन से पतली पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाये जाने के निर्देश हैं और इसी अभियान के चलते निगम की टीम पॉलीथिन जब्त करने की कार्यवाही कर रही है।  अभी कुछ दिनों पहले कुतुबखाना में दो थोक दुकानों से पॉलीथिन जब्त करने पर व्यापारियों ने टीम का घेराव कर उनका विरोध किआ और निगम कैंपस में नारेबाजी भी की थी। .. 
व्यापारियों की अभद्रता से नाराज नगर निगम की टीम में शामिल कर्मचारियों और अधिकारीयों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी और मुकदमा लिखकर सबको गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग की है 
व्यापारियों से उनकी इस अभद्रता का कारण पूछे जाने पर उनका कहना है की निगम वालों ने उनकी दुकान में घुसते ही लूटपाट शुरू कर दी थी और टीम सभी पॉलीथिन लूटकर ले जा रही थी जबकि शासन से केवल ५० माइक्रोन से पतली पॉलीथिन जब्त करने का ही निर्देश है 

























Comments