जनता एक्सप्रेस ट्रेन में हुई लूटपाट, ट्रेन के रफ्तार पकड़ते ही लूट





शनिवार रात शाहजहांपुर के पास जनता एक्सप्रेस ट्रेन में हुई लूटपाट पिछले 48 घंटे के अंदर ट्रेन में हुई लूटपाट की यह दूसरी वारदात बदमाशों ने ट्रेन को गर्रा नदी और रेलवे फाटक के बीच चेन पुलिंग कर रोका था ट्रेन के रफ्तार पकड़ते ही बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम बनाया महिलाओं को निशाना बरेली पहुंचकर लूट का शिकार हुईं महिलाओं ने जीआरपी थाने में दी तहरीर

Comments