यूपी बना प्लास्टिक बैन करने वाला देश का 19वां राज्य



प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र समेत देश के 18 राज्य इसपर बैन लगा चुके है। अब इस सूची में उत्तर प्रदेश का नाम भी शामिल होने जा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि पूरे राज्य में 15 जुलाई से प्लास्टिक पर बैन लागू हो जाएगा। 2015 से लेकर यह तीसरा मौका है जब यूपी में प्लास्टिक बैन की गई है। ऐसा करने वाला यूपी देश का 19वां राज्य होगा। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी के मुताबिक 50 माइक्रॉन से पतली पॉलिथिन का इस्तेमाल प्रतिबंधित होगा सरकार ने प्लास्टिक बनाने, प्रयोग करने, बेचने और ट्रांसपोर्ट, वितरण, थोक और खुदरा बिक्री तथा स्टोर करने पर रोक लगा दी है इसके साथ ही इन आदेशों का उल्लंघन करने पर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है खाने पीने की छोटी मोटी वस्तुएं जैसे कि रस, फैन और लघु उद्योगों की पैकेजिंग में काम आने वाली पालिथिन भी ५० माइक्रान के अंतर्गत ही आती है। ऐसे में जो छोटे छोटे उद्योग है वो अगर पालिथिन की जगह कोई दूसरी वस्तु का पैकिंग में इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें भारी नुक़सान उठाना पड़ेगा वहीं दूसरा रास्ता जागरूकता का होता है । सरकार अपनी ओर से बैन लगाकर अपना काम कर चुकी है अब हम नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि प्लास्टिक के उपयोग के प्रति जागरूक हो जायेंगे। BTv की टीम की ओर से हमारी आप सभी से यह प्रार्थना है कि पालिथिन को रिसाइकिल करें, उसे नदी, नालों में बहाने और जलाने से बचें।

Comments