इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टैक्नोलौजी ने किया बरेली में अनूठी कला का प्रदर्शन| जिसमे के आकर्षण का केंद्र बनी ज़री जरदोजी कला | IIFT ने की सरकार के साथ मिलकर की ज़री जरदोज़ी कारीगरों के लिए एक पहल|
मिस उत्तराखंड नेहा राज और सी०डी०ओ० मि० सतेन्द्र कुमार शो के मुख्य अतिथि रहे| रैंप पर बिखरी ज़री जरदोज़ी की चमक जून की गरमी को भी फीका कर गयी | माडलिग द्वारा रैंप पर हुआ डिजाइनर वस्त्रों का प्रदर्शन जिसमे जारी के काम को मुख्यता सराहा गया है|
यूँ तो वर्ष २०१८ ज़री कारीगरों के लिए अच्छा नहीं गया है | मार्किट में काम की भारी कमी है और दाम पहले के मुक़ाबले आधे हो चुके है | अभी भी ज़्यादातर कारीगर कम पढ़े लिखे होने के कारन जीएसटी को समझ नहीं पाएं है |
हिंदुस्तान अखबार में बाईट वर्ष २०१७ में मारिया ग्रुप के चेयरमैन और समाजसेवी हाजी शकील कुरैशी ने कहा था कि मंदी के दौर से गुजर रहे जरी कारोबार के उत्थान के लिए ज़री इंडिया कंपनी का गठन किया जायेगा जो कि मील का पत्थर साबित होगी। ज़री कारीगरों को उनका समुचित हक दिलाने के लिए देश-विदेश में जरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कोशिशे हुई लेकिन फल अभी तक नहीं मिला है | हो सकता है IIFT की इस छोटी सी पहल से कुछ बदलाव आये लेकिन जारी के कारीगरों की आर्थिक स्तिथि सुधारने के लिए जारी कार्ड बनवाने के आलावा कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है |
आईये नज़र डालिये इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड टेक्नोलॉजी के समाहरोह की यह वीडियो |
Comments
Post a Comment