बरेली उम्मेदपुर भुता गांव बना मिसाल।





बरेली जिले में स्थित उम्मेदपुर भुता गांव आज कल चर्चा का विषय बना हुआ| यह गांव बाकि सभी गांवों के लिए मिसाल बन चुका है क्योंकि गांव की प्रधान बबली देवी ने साहसी कदम उठाकर गांव की काया पलट कर दी। इस कार्य में उनके पति लक्ष्मण प्रसाद उनको इस काम में पूरा सहयोग किया | प्रधान ने अपने ग्राम पंचायत में मिलकर खुद निर्णय लेना सीखा और बनाया अपना हाट। हाट में 200 दुकानों का आवंटन किया| गांव के सभी सरकारी स्कूलों में माडल शौचालय बनवाये। स्कूल का हाईटेक चाइल्ड फ्रेंडली टायलेट अब आकर्षण का केंद्र बन चुका है। स्कूल की कक्षाओं में फर्नीचर, आधुनिक पुस्तकालय व इंटरनेट सुविधा भी उपलब्ध कराइ गयी है | बबली देवी के इस साहसी कदम ने लोगो को सिखाया के महिला पुरुषो के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चल सकती है और समाज को मार्गदर्शित कर सकती हैं |

Comments