बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम मनाया चौथा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस।

आओ योग करें। दुनिया मना रही योग दिवस। जीवन में संतुलन ही योग है। विश्व भर में आज चौथा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। माडल टाउन स्थित स्टेडियम में मनाया गया योग दिवस। प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक द्वारा हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ। महापौर डॉ० उमेश गौतम, सांसद संतोष गंगवार, डॉ० अरुन कुमार और आम जनता के साथ-साथ अनेकों विद्यालयों के छात्र भी योग समारोह में शामिल हुए।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जहाँ देहरादून में योग दिवस मनाया वहीँ देश और दुनिया भर में आम जनता, समस्त नेता और अधिकारीयों ने जगह जगह मिकल योगासनो को किया और योग दिवस मनाया |


Comments